प्रो. नमिता रंगनाथन वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और इसी संकाय की पूर्व प्रमुख और डीन रही हैं उनके पास शिक्षण एवं अनुसन्धान का 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है।शैक्षिणिक क्षेत्र में उनकी रुचि के विषयों में मानव विकास अध्ययन, बचपन और किशोरावस्था के अध्ययन, मार्गदर्शन, परामर्श और मानसिक स्वास्थ्य शामिल हैं| वह एक ऐसी शिक्षाविद हैं जो हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में अभ्यास एवं सिद्धांतों की बीच समजंस्यता स्थापित करने का समर्थन करती हैं।
डॉ. भारती, दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा में पीएचडी हैं और वर्तमान में वह केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET), NCERT दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर हैं । समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का इनका 22 साल से अधिक का अनुभव हैं । इन्होनें 20 से अधिक दीर्घकालिक और अल्पकालिक परियोजनाएं की है । इनकी हाल ही में समाप्त हुई परियोजनाएं हैं- PRASHAST आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम 2016 द्वारा मान्यता प्राप्त 21 विकलांगता स्थितियों के लिए आरंभिक जांच सूचि ।